What is Coinswitch App Kya Hai? Cryptocurrency कैसे खरीदें और बेचें?

नमस्कार दोस्तों, यदि आप crypto currency में अपने पैसे निवेश करना चाहते है? और crypto currency को खरीद या बेच कर पैसे कामना चाहते है तो मै आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिससे आप बेहद आसानी से अपने पैसे को digital currency में निवेश कर सकते है और पैसे कमा सकते हो। इस एप्लीकेशन का नाम COINSWITCH है। COINSWITCH app में आप अनेकों cryptocurrency में इंवेस्टमेंट कर सकते है। COINSWITCH app को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है और आज आपको इस app से जुड़ी सभी जारकारी देने का प्रयास करेंगे, ताकि आपको एप्लीकेशन का उपयोग करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। COINSWITCH app को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना आवश्यक है। क्यूंकि COINSWITCH application में पैसे पहले Wallet में डिपोसिट करने होते है। तो दोस्तों इस पोस्ट में आपको सभी जानकारी मिलेगी, जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस लेख को पढ़ना होगा।

COINSWITCH क्या है?

कॉइनस्विच कुबेर क्रिप्टो करेंसी Exchange Platform है। इसका उपयोग करके आप क्रिप्टो करेंसी को आसनी से खरीद और बेच सकते है। COINSWITCH application को India में 2020 में लॉन्च किया गया था। COINSWITCH भारत में सबसे मशहूर एप्लीकेशन है क्रिप्टो करेंसी Exchange के लिए। COINSWITCH एप्लीकेशन का इस्तेमाल ज्यादातर क्रिप्टो करेंसी में trading करने के लिए भी बहुत ज्यादा किया जाता है, और यह एप्लीकेशन लोगो द्वार भी बहुत इस्तमाल किया जा रहा है। अभी के समय में Google Playstore पर इसको 10 million से भी ज्यादा लोगों ने इनस्टॉल किया गया है और 4.2 star की rating भी उसेर्स ने दी है है। तो आप भी मतलब की आप भी COINSWITCH पर आसानी से अपने पैसे निवेश कर सकते हो crypto currency को खरीद या बेच कर पैसे कामना चाहते है।

Coinswitch Kuber के मुख्य बिंदु विवरण
एप्लीकेशन का नाम CoinSwitch: Bitcoin & Crypto
एप्प के कुल डाउनलोड 10 मिलियन से अधिक
एप्प फाइल साइज़ 25MB
Play Store पर रेटिंग 3/5
Coinswitch Kuber डाउनलोड लिंक Coinswitch Kuber Download

COINSWITCH Application को Download कैसे करे?

COINSWITCH app को आप उसके website या Google Playstore (यहाँ पर click करे) से download करे कर इस्तेमाल कर सकते हो। COINSWITCH application को APK के द्वारा इस्तेमाल करने में आपको ज्यादा आसानी रहेगी तो आप इसका एप्लीकेशन का इस्तेमाल करे जिसमें आपको कोई परेशानी नहीं होगी। तो एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के आपको सभी steps निचे दिए गए है:-

App Download

  • 💰 COINSWITCH एप्लिकेशन को 📲 Google Playstore से इंस्टॉल करें।
  • इंस्टॉल करने के बाद आपको ऐप में सभी जानकारी भरनी होगी जैसे:
  • आपको अपना 📱 मोबाइल नंबर और ✉️ ईमेल एड्रेस डालना होगा।

COINSWITCH APK पर अकाउंट कैसे बनाये?

COINSWITCH app पर अकाउंट बनने के लिए आपको सारि डिटेल्स नीचे दी गई है।

  • COINSWITCH app को इनस्टॉल करने के बाद 📲।
  • अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें 📞।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको app में डालकर वेरीफाई करना है 🔑।
  • वेरीफाई होने के बाद आपके सामने Dashboard ओपन होगा 🖥️।
  • इसमें आपको कॉइन स्विच की तरफ से 50 रुपये के Bitcoin मिलेंगे 💰।
  • इतना करने के बाद आपका COINSWITCH app का Wallet बन जायेगा 👜।

Coin Switch App पर अकाउंट कैसे बनाए?

Coin Switch app में account बनने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। Coin Switch App में आप अकाउंट बिना KYC के नहीं बना सकते तो आपको पास यह सभी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए जो नीचे दिए गए है।

  • बैंक खाते की जानकारी 🏦 (खाता धारक का नाम, बैंक का नाम, बैंक खाता संख्या, शाखा का नाम, IFSC कोड)
  • पैन कार्ड 🪪 (PAN Card)
  • आधार कार्ड 🆔 (Aadhaar Card)

COINSWITCH App पर KYC कैसे करें?

COINSWITCH ऐप पर KYC करने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा, जैसे आपको अपना बैंक अकाउंट की डिटेल्स 💳, आधार कार्ड नंबर 🆔, पैन नंबर 🆔 सभी को ध्यान से डालना है ताकि आपको कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

Registration करने के बाद आपको Dashboard में Profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको User Verification (KYC प्रक्रिया पूरी करने के लिए) ✅, Bank Details (भुगतान करने के लिए) 💵 को भरना है।

User Verification में क्लिक करने के बाद आपको 3 विकल्प दिखाई देंगे जैसे Basic Verification 📝, Pan Card Verification 🏷️, और Identity Verification 🆔 इनमें आपको सभी डिटेल्स भरनी होगी। Basic Verification में आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स की Details दर्ज करनी है PAN Card Number 🏷️, Full Name 🏷️, Date of Birth 🎂, और Email ID 📧 दर्ज करना है। उसके बाद आपको अपने पैन कार्ड की डिटेल्स को भरनी है।

Identity Verification

Identity Verification में आपको अपना Aadhaar Card Number 🆔, Voter ID Card Number 🗳️ या Passport Number 🛂 के द्वारा वेरिफिकेशन कर सकते हो। इनमे से आप किसी भी ID से Verification कर सकते हो। Verification करने के लिए आपको ID के आगे और पीछे की फोटो क्लिक करके अपलोड करनी है 📸। इसके बाद आपको एक फोटो लेनी है, आप Selfie Camera से अपनी Selfie लेकर Submit कर दे 📷।

Bank Details

बैंक डिटेल्स में आपको नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स को Submit करना है।

बैंक खाता संख्या 🏦
IFSC कोड 🔢
खाता प्रकार 🏧

बैंक डिटेल्स को Submit करने के बाद आपको आपके ईमेल एड्रेस पर एक OTP आएगा ✉️ जिसे आपको वेरिफिकेशन के लिए दर्ज करना है ✅। इसके बाद आपका बैंक अकाउंट COINSWITCH ऐप से लिंक हो जायेगा 🔗।

COINSWITCH App में पैसा कैसे Add करें?

COINSWITCH app से Cryptocurrency में निवेश करने के लिए आपको पहले वॉलेट में पैसो को add करना है। जिसके लिए कुछ प्रक्रिया होती है जिन्हे निचे एक-एक करके बताय गया है ताकि आपको वॉलेट में पैसे add करते समय कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े। तो निचे दिए गए तरीको को फॉलो करे।

  • COINSWITCH app के डैशबोर्ड में नीचे की तरफ आपको 📈 Portfolio का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको 💸 Deposit INR का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जितना भी amount आपको Deposit करना है, उतना डालें और फिर Deposit के बटन पर क्लिक करें। 💰
  • यहाँ पर आपको पैसे Deposit करने के लिए multiple ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा। आपको UPI, Paytm, Mobikwik और बैंक ट्रान्सफर के ऑप्शन मिलेंगे। 💳
  • जो विकल्प आपके लिए सही है, उस पर क्लिक करके और पैसे को COINSWITCH app के wallet में Deposit कर लें। 🏦

COINSWITCH App में Cryptocurrecy कैसे खरीदें?

COINSWITCH app में Cryptocurrency खरीदने के लिए आपको डैशबोर्ड में जानना होगा और कुछ आसान सी प्रक्रियो को आपको फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको 📈 Market के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • Market ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको कुछ अलग अलग ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे की 🏅 All list crypto (लिस्टेड क्रिप्टो), ⭐ Watchlist (पसंदीदा क्रिप्टो की लिस्ट), 📊 Top Gainers (जो भी Cryptocurrency सबसे ज्याद गेन किया), और 📉 Top Losers (जो भी Cryptocurrency सबसे ज्याद लोस्स किया) के ऑप्शन मिलेंगे।
  • इसके बाद आपको जो भी Cryptocurrency का knowledge हो उस पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपको Cryptocurrency का chart देखने को मिलेगा और निचे के तरफ आपको 🛒 BUY और 💰 SELL का ऑप्शन मिलेगा।
  • Cryptocurrency खरीदने के लिए आपको 🛒 BUY वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा जिसमे आप जितने की Cryptocurrency खरीदना चाहते हो उतना अमाउंट डाले।
  • उसके बाद निचे की तररफ आपको 🔍 Preview Buy का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके आप देख सकते हो की आपने सही Cryptocurrency BUY की है या नहीं।
  • उसके बाद 🛒 BUY के option पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपकी जो भी Cryptocurrency BUY की है वो आपके 📊 Portfolio में add हो जाएगा।

COINSWITCH Apk में Cryptocurrecy कैसे बेचे?

COINSWITCH app में Cryptocurrency बेचने के लिए आपको डैशबोर्ड में जानना होगा और कुछ आसान सी प्रक्रियो को आपको फॉलो करना होगा।

  • पहले आपको 📁 पोर्टफोलियो के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको 🔄 BUY और SELL का ऑप्शन मिलेगा।
  • Cryptocurrency को बेचने के लिए आपको 🛑 SELL वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया 📄 पेज खुल जाएगा।
  • जिसमें आप अपने खरीदे हुए Cryptocurrency को बेच सकते हो।
  • आप जितना भी Cryptocurrency बेचना चाहते हैं, उतना amount दर्ज करना है।
  • उसके बाद नीचे की तरफ आपको 👁️‍🗨️ Preview SELL का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करके आप देख सकते हो कि आपने सही Cryptocurrency SELL की है या नहीं।
  • उसके बाद 🔄 BUY के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके द्वारा जो भी Cryptocurrency SELL की है, उतना अमाउंट आपके 🏦 वॉलेट में जोड़ दिया जाएगा।

COINSWITCH App के Wallet से पैसे कैसे निकालें?

  • सबसे पहले 📁 Portfolio ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद 💵 Total INR Balance पर क्लिक करें।
  • फिर आपको “Deposit” और “Withdraw” का ऑप्शन मिलेगा। फिर आपको Withdraw पर क्लिक करना है। 🔽
  • उसके बाद आपको जितना भी पैसा निकालना है, उतना अमाउंट डालना है और Withdraw पर क्लिक करना है। 💸
  • उसके बाद आपकी बैंक डिटेल्स आएगी, उसे सेलेक्ट करके Withdraw पर क्लिक करना है। 🏦
  • अब आपके Email पर एक OTP आएगा जिसे डालकर आपको वेरीफाई करना है। 📧🔑
  • वेरीफाई करने के बाद कुछ ही समय में आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा। ⏳💰

Leave a Comment